जौनपुर (1अप्रैल)। खुटहन थाना पुलिस को गोमांश, गाय की खाल व एक गाय जिन्दा तथा गाय को बध करने वाले उपकरणों के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में रविवार को थाना खुटहन पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर हिसामुद्दीनपुर थाना खुटहन के पास से दो अभियुक्तो को 10 किलो गोमांश, दो गाय की खाल एवं एक मोटरसाईकिल तथा गाय को बध करने वाले उपकरणों के साथ सात बजे शाम को गिरफ्तार किया गया है, तथा एक गाय को वध होने से बचाया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम शाहआलम पुत्र स्व. मुस्तफा निवासी ग्राम मल्लूपुर रत्तासी थाना सरपतहां जनपद जौनपुर एवं मो. आसिफ पुत्र स्व. मुनीब ग्राम बड़ागँव थाना शाहगंज जिला जौनपुर बताया। पकड़े गए अपराधियों के विरूद्ध धारा 3/5/8 गोवध निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि., धारा 4/25 आर्मस एक्ट दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेजा गया । गिरफ्तार करने वाली टीम दुर्गेश्वर मिश्र,प्रभारी निरीक्षक, आगम दास, सब इंस्पेक्टर हैदर रिज्वी,सन्तराम यादव, हे0का0 शशिकान्त यादव,धनई प्रसाद,का0 छट्ठू यादव, रविशंकर यादव, त्रिगुण कुमार रहे।
Home / Latest / जौनपुर। खुटहन पुलिस ने गौ मांस, गाय की खाल, बध के लिए जिंदा गाय बरामद कर दो अभियुक्तों को भेजा जेल