जौनपुर (30मार्च)। मड़ियाहूं नगर स्थित गोपाल गौशाला में गायों के देखरेख में लापरवाही के चलते शुक्रवार को तीन गायों की मौत हो गई। जिसे लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने हंगामा खड़ा कर दिया। गोशाला के महामंत्री समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनिल दुबे का आरोप है कि नगर स्थित गोपाल गोशाला के महामंत्री ओमप्रकाश सिंह व अन्य लोगों द्वारा गोशाला में रखे गए मवेशियों की देखरेख की जाती है। गायों की देखभाल के लिए जो भी धनराशि शासन से मिलती है उसे गायों के देखरेख पर खर्च नहीं किया जाता है। शासन से मिले धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसके चलते गोशाला में गायों की हालत बिगड़ती जा रही है। चारे की कमी के कारण गायें बीमार पड़ रही हैं। जिसके कारण शुक्रवार को तीन गायों की मौत हो गई। जानकारी होने पर हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनिल दूबे कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी। शुक्रवार की शाम हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनिल दुबे ने गोशाला के महामंत्री ओमप्रकाश सिंह समेत तीन अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया है। कोतवाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार व्यक्तियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Home / Latest / जौनपुर। गोपाल गौशाला में तीन गायों की मौत पर, हिन्दू युवा वाहिनी ने तीन के खिलाफ दी तहरीर