जौनपुर (30मार्च)। जफराबाद थाना क्षेत्र के रायपुर गॉव में शनिवार को मामूली बात पर पड़ोस के युवकों ने मां, बहन तथा भाई को जमकर पीटाई कर दिया। पिटाई से भाई को काफी गम्भीर चोट आयीं है।
उक्त गॉव निवासी रामसकल यादव का पड़ोस के श्याम बहादुर यादव से जमीन को लेकर विवाद है।शनिवार को रामसकल की पुत्री मनीषा 18 वर्ष हैंडपम्प पर पानी ले रही थी।उसी दौरान श्यामबहादुर के पुत्र अजित ने किसी बात पर उसे थप्पड़ से मार दिया। वह रोते हुए घर पहुंची और मारने की बात कही। उसका भाई सुनील यादव व मां शैल कुमारी घर से निकली ही थी कि आरोप है अमित, अजित तथा श्याम बहादुर ने लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया। मारपीट में सुनील का सिर फट गया तथा शैल कुमारी के आंख के नीचे चोट लगी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगो को पकड़ लिया।घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया।