जौनपुर (30मार्च)। जलालपुर थाना अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष एजाज अहमद के नेतृत्व में शनिवार की शाम को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया, लोग अपने हाथों में बैनर पर लिखे स्लोगन कर्तव्यो से कोई न रूठे किसी का वोट कभी न छूटे लेकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए चल रहे थे। इस रैली का उद्देश्य आने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और निर्भीक व निडर होकर मतदान करना है। यह रैली कस्बे में स्थित कमेटी कार्यालय से निकलकर गोमती नगर मार्केट से होते हुए जलालपुर चौराहे से रेलवे फाटक पर जाकर समाप्त हुआ । इस मतदान जागरूकता रैली में उप जिलाधिकारी केराकत आयुश चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह, मोहम्मद सलीम, मीरू अहमद, राजेश सिंह, अजय गुप्ता, आनंद मोदनवाल, रतन, भूल्लन भारती, दिलबहार, संदीप, भरतलाल, रमाशंकर के अलावा सैकड़ों लोग शामिल रहे ।