जौनपुर (27मार्च)। मुफ्तीगंज विकास खंड क्षेत्र में स्थानीय उपडाकखाने पर आधार कार्ड बनाने का कार्य बीते डेढ़ महीने से बंद है। आधार कार्ड के लिए क्षेत्र की जनता डाकखाने का चक्कर लगाते लगाते तक जा रही है। जिससे काफी परेशानी हो रही है।
मुफ्तीगंज उपडाकखाने पर आधार कार्ड बनाने के लिए कुछ लोग बैठते थे। लेकिन कुछ दिनों से आधार बनाने वाले आपरेटर मशीन लेकर गायब है। जिससे वहां आधार बनवा चुके लोग अपना आधार पाने के लिए डाकखाने का चक्कर लगाते लगाते थक गये है। जब जनता डाकखाने से आधार कार्ड के बिषय में जानकारी पूछती है तो डाकखाने में बैठे कर्मचारी तकनिकी खराबी बता कर वापस लौटा दिया जाता है ।
बुद्धवार को जब संदेश 24 न्यूज की टीम मुफ्तीगंज उपडाकखाने पर पहुंची उसमें सहायक पद पर कार्यत रहे प्रभारी अधिकारी रामाज्ञा ने बताया कि मशीन में कुछ खराबी आ गयी है इसकी जानकारी फोन से और लिखित दे दी गयी है। एक दो दिन में आकर सही कर देगें तो आधार का कार्य शुरू हो जायेगा।
Home / Latest / जौनपुर। मुफ्तीगंज में डेढ़ महीने से बंद है अधार कार्ड का कार्य,जनता लगा रही डाकखाने का चक्कर