जौनपुर(25मार्च)। केराकत तहसील के ग्राम तेजपुर में हाई वोल्टेज का तार महज तीन फीट नीचे लटकने से हादसे को दावत दे रहा है। बिजली विभाग के उदासीनता के चलते शिकायत के बावजूद तार को ऊपर करने की जहमत अभी तक नहीं उठाई गई। किसानों के खेतों से जा रही इस तार से गेहूं की खड़ी फसल जल जाने का भय बना हुआ है। किसान तार को लेकर काफी परेशान है।
क्षेत्र के तेजपुर गांव में 440 बोल्ट का बिजली का तार जमीन से मात्र तीन फीट ऊपर की ऊंचाई पर लटका हुआ है। इस लटके हुए बिजली के तार से ग्रामीणों में भय एवं दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों को अपने खड़ी गेहूं की खेत खलियान में जाने में काफी भय रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत हम लोगों ने बिजली विभाग के जेई सीपी जायसवाल से टेलीफोन द्वारा किया। लेकिन अभी तक इस लटके हुए बिजली के तार को ऊपर नहीं किया जा सका। इसके पहले भी इस बिजली के तार की करंट से कई पशु भी मर गए हैं। क्या बिजली विभाग किसी बड़े अनहोनी का इंतजार कर रहा है कि कोई घटना घट जाए उसके बाद बिजली विभाग इस 440 बोल्ट के लटके हुए तार को खंभा लगाकर ऊपर किया जाय। अब देखते हैं कि बिजली विभाग जमीन से मात्र 3 फीट की ऊंचाई पर लटके हुए इस बिजली के तार को कब तक नए खम्भे लगाकर ऊंचाई पर ले जाता है जहां एक तरफ सरकार द्वारा बिजली के जर्जर तारों को एवं लटके हुए तारों को बदलनेे का काम किया जा रहा है वहीं जौनपुर के केराकत तहसील के बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिजली विभाग का इस जर्जर एवं लटके हुए विद्युत तार से कोई सरोकार एवं वास्ता नहीं है। ग्रामीणों ने इस लटके हुए बिजली के तार के सामने खड़े होकर बिजली विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन भी किया । प्रदर्शन करने वालो में छोटकू सिंह, अनिल सिंह,बबलू सिंह, गुलाब सिंह, छबिनाथ सिंह, अलियार वर्मा,प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह आदि ग्रामीण जन रहे।
Home / Latest / जौनपुर। तेजपुर में 440 वोल्ट का तार जमीन से 3 फीट की ऊंचाई पर लटक कर दुर्घटनाओं को दे रही दावत