Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुफ्तीगंज बाजार में कहीं नहीं दिखाई देता है स्वच्छ भारत मिशन का कूड़ादान

जौनपुर। मुफ्तीगंज बाजार में कहीं नहीं दिखाई देता है स्वच्छ भारत मिशन का कूड़ादान

जौनपुर(25मार्च)। मुफ्तीगंज स्थानीय विकास खंड के मुफ्तीगंज बाजार में गंगा धर्मशाला के पास इण्डिया मार्का हैंडपम्प के पास लगा कूड़ा का ढेर यह बयां कर रहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा भारत स्वच्छ मिशन का कूड़ादान कहीं नहीं रखा गया है।
भारत स्वच्छ मिशन के तहत सभी ग्राम प्रधानो को अपने ग्राम सभा में जहां ज्यादा गंदगी हो एक कूड़ादान पार्ट रखना है। लेकिन उदियासन उर्फ मुफ्तीगंज बाजार में कहीं भारत स्वच्छ मिशन का कूड़ादान नजर नहीं आ रहा है। जबकि इसको चौदहवां वित्त या राज्य वित्त से खरीदना है और जहां जैसी आवश्यकता है वहां उतना खरीद कर रखना है लेकिन मुफ्तीगंज बाजार में कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है जबकि जिस हैंह पम्प से पानी पी रहे वहां कूड़ा का ढेर लगा हुआ है जिससे वहां पानी गिरने से कूड़ा सड़ेगा तो अनेक प्रकार की बीमारियां पांव पसार सकती है। इस पर न तो ग्राम प्रधान का ध्यान है न तो सफाई कर्मी का ध्यान है। यदि कूड़ा पार्ट रखा होता तो लोग कूड़ा पार्ट में डाल देते हैंड पम्प की जगह सफाई रहती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!