जौनपुर (22मार्च)। मछलीशहर कोतवाली के बरईपार बाजार के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया।
बताया जाता है कि धनौवाँ, बरईपार निवासी मुकेश पुत्र मोतीलाल 30 निजी कार्य से मछलीशहर गए थे। घर वापस लौटते समय मछलीशहर बरईपार रोड पर उवारी गांव के निकट पहुंचा था कि कोई अज्ञात वाहन ने टक्कर मार फरार हो गया। जिससे वह सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया। अगल बगल के लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी मछलीशहर भिजवाया। जहाँ चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।