जौनपुर(22मार्च)। महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में 15 दिनों से गायब नाबालिग किशोरी के पिता ने महराजगंज थाने में गुरुवार को तहरीर देकर बताया कि हमारी पुत्री 15 दिन पहले गायब हो गई।
उसने महराजगंज थाना क्षेत्र के पूराअंती निवासी 22 वर्षीय युवक पर शक जताया है और आरोप लगाया कि आरोपी बहला फुसलाकर प्रेम में फंसाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता गुरुवार को क्षेत्र के पूराअंती निवासी युवक के खिलाफ महराजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।