Breaking News
Home / Latest / लखनऊ। बसपा को जय श्रीराम कह बीपी सरोज ने भाजपा की ली सदस्यता,माया की तोलमोल की नीति से गए थे ऊब

लखनऊ। बसपा को जय श्रीराम कह बीपी सरोज ने भाजपा की ली सदस्यता,माया की तोलमोल की नीति से गए थे ऊब

शीतला प्रसाद सरोज
लखनऊ(22मार्च)। आखिरकार वही हुआ, जिसकी आशंका थी यानि बसपा की तोलमोल की नीति से आजिज आकर 2014 के लोकसभा के चुनाव मछलीशहर संसदीय सीट से बसपा के प्रत्याशी रहे बीपी सरोज ने बसपा को बॉय-बॉय कह दिया।

फोटो- लखनऊ में भाजपा के समारोह में बीपी सरोज

लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने सरोज को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। बीपी के साथ उनके पुत्र प्रमोद सरोज और बड़ी संख्या समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। माना जा रहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से आश्वासन मिला है कि मछलीशहर संसदीय सीट से सरोज को प्रत्याशी बनाया जाएगा। जिसके मद्देनजर बीपी सरोज ने भाजपा की सदस्यता ली।
उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा के चुनाव में मछलीशहर सीट से बसपा के प्रत्याशी के रूप में सरोज चुनाव लड़े थे, जिन्होंने 2,66,055 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे, जो पूरे पूर्वांचल में हारने वाले किसी भी उम्मीदवार को इतनी बड़ी संख्या में मत नहीं मिला था। चुनाव हारने के बावजूद भी सरोज का क्षेत्र के लोगों से लगातार जनसंपर्क बना हुआ था, जिसकी बदौलत आज भी वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बने हुए हैं। मछलीशहर में बड़ी संख्या में रहने वाली पासी बिरादरी में बीपी सरोज की काफी गहरी पकड़ है। ऐसी स्थिति में भाजपा ने अगर उन्हें टिकट दिया तो निश्चित ही लगातर दूसरी बार यह सीट भाजपा की झोली में जाने से कोई रोक नहीं सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!