लखनऊ(22मार्च)। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। उत्तर प्रदेश में मायावती की बहुजन समाज पार्टी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी संयुक्त रुप से साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है
भाजपा ने गुरुवार को अपने 184 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी किया तो बसपा कहा पीछे रहेगी। बसपा ने भी शुक्रवार को अपने 11 उम्मीदवारों की नाम की घोषणा कर दिया है। जिसमें अमरोहा से कुंवर दानिश अली, मेरठ से हाजी मोहम्मद याकूब, गौतमबुद्धनर से नागर, सहारनपुर से हाजी फजर्लुरहमान, बिजनौर से मलूक नागर, नगीना से गिरीश चंद्र, बुलंदशहर से योगेश वर्मा, अलीगढ़ से अजीत बालियान, आगरा से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह और आंवला से रूचि वीरा को उम्मीदवार बनाया गया है।