जौनपुर (18मार्च)। खुटहन थाना क्षेत्र के पोटरिया मोड़ पर सोमवार की शाम पति और तीन बच्चो के साथ बाइक से मायके जा रही महिला की दो बाइको की भिड़ंत में महिला की मौके पर मौत हो गई। टक्कर मारने वाला बाइक मौके से फरार हो गया। महिला के पति और बच्चो को भी चोटे आयीं। सभी घायलो का उपचार खुटहन सीएससी पर चल रहा है।
सरपतहा थाना क्षेत्र के समोधपुर गाँव निवासी आसमीन 30 अपने पति रज्जाक अली के साथ बाइक से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भुवालीपुर गांव मायके जा रही थी। बाइक पर उसका आठ वर्षीय पुत्र शाहिद, साबिर चार और पुत्री जोया दो वर्ष बैठी हुई थी। जैसे ही पोटरियां मोड़ पर सामने से आ रही बाइक सवार से टक्कर हो गयी। जिसमें आसमीन बाइक से सिर के बल नीचे गिर गयी। गंभीर चोट की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वही उसके पति और बच्चो भी घायल हो गए। सभी को सीएचसी पर भर्ती कराया गया।