जौनपुर (18मार्च)। बदलापुर थाना क्षेत्र के महराजगंज रोड पर स्थित भलुआही में गेट संख्या 23 सी पर रविवार को शाम सात बजे बाइक के टक्कर से रेलवे गेट का बूम टूट गया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। इस दौरान गेटमैन बुद्धू राम निषाद ने घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन श्रीकृष्ण नगर परमेश्वर को देते हुए टूटे बूम की जगह तत्काल चैन लगा कर वाहनों को रोकने का काम किया गया। टूटे गेट बूम को करीब एक बजे ठीक किया गया। तब तक ट्रेन को कासन के सहारे चलता रहा। वाराणसी- लखनऊ रेलमार्ग पर रेलवे स्टेशन श्रीकृष्ण नगर से पूरब रेलवे क्रासिंग 23 सी पर वाराणसी-सुल्तानपुर पैसेंजर ट्रेन आने की सूचना मिलते ही गेटमैन बुद्धूराम निषाद गेट बंद कर रहे थे। महराजगंज की ओर से बदलापुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे बाइक फाटक के बूम से टकरा गया। जिससे बूम टूट कर गिर गया। स्टेशन मास्टर परमेश्वर कुमार की तहरीर पर आरपीएफ ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।