जौनपुर (18मार्च)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुरेथूं बाजार के पास से 10 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना गौराबादशाहपुर के बघंदरा गांव निवासी रामचन्दर शराब की तस्करी करता था। सोमवार की शाम 10 लीटर देशी शराब लेकर आ रहा था कि मुखबिर के सुचना पर गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष अजय कुमार चौरसिया ने कुरेथूं बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया है।