जौनपुर (18मार्च)। सिकरारा थाना पुलिस गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसके पास से बाइक तमंचा व जिंदा कारतूस व ढाई किलो गाजा बरामद करने का भी दावा किया है। गिरफ्तार शातिर के विरुद्ध स्थानीय थाना सहित जिले के अन्य थानों में दर्जनों मुकदमे भी दर्ज है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह व उपनिरीक्षक रामशंकर पांडेय हमराही पुलिस बल रविवार की शाम गश्त के दौरान ग्राम निजामुद्दीनपुर नहर पुलिया के निकट चेकिंग कर रहे थे कि मोटरसाईकल से संदिग्ध व्यक्ति गगन सिंह को रोका। पूछताछ करने पर वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ व तलाशी लिया तो वह शातिर अपराधी गगन सिंह पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ अनिल सिंह निवासी ग्राम पहसना थाना सिकरारा बताया जिसके पास से एक मोटर साइकल पैशन प्रो बिना नंबर की एक अदद देशी तमंचा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस तथा ढाई किलो गांजा बरामद हुआ। बदमाश पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।
पुलिस ने बताया कि उक्त शातिर पूर्व में भी वह कई बार जेल जा चुका है। उसके विरूद्ध सिकरारा थाना क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है ।
Home / Latest / जौनपुर। सिकरारा में बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस, गांजा सहित शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे