जौनपुर (17मार्च)। बरसठी थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने मोबाइल चोरी करने में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल, सिम, चार्जर बरामद करने का दावा किया है।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरवार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बरसठी भन्नौर निवासी ओम प्रकाश पटेल की मोबाइल की दुकान में छः माह पूर्व चोरों ने चोरी किया था। जिसमें भारी मात्रा में मोबाइल, सिम, चार्जर, गायब हो गया था। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना उंज निवासी रामपुर जनपद भदोही के अमित कुमार बिंद पुत्र सोभनाथ बिंद को चोरी के दो मोबाइल व सीम चार्जर के साथ केसी बाजार से एक दुकान में बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के टीम में राजेंद्र यादव श्री प्रकाश तिवारी विनोद यादव रियाजुद्दीन एवं सर्विलांस की टीम रामपकृत यादव, ओम प्रकाश जायसवाल शामिल रहे।