Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पूविवि में उत्तर पुस्तिकाओं को शुरू हुआ मूल्यांकन, कुलपति मूल्यांकन केंद्र पर किया पूजन अर्चन

जौनपुर। पूविवि में उत्तर पुस्तिकाओं को शुरू हुआ मूल्यांकन, कुलपति मूल्यांकन केंद्र पर किया पूजन अर्चन

केंद्र पर कुलपति ने परीक्षकों को सौंपा कापी का बंडल  

जौनपुर(12मार्च)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र  पर मंगलवार सत्र 2018-19 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य  शुरु हुआ।  कुलपति प्रो. राजाराम यादवने अधिकारियों के साथ मूल्यांकन केंद्र पर पूजन अर्चन किया।
केंद्र पर पहले दिन पत्रकारिता, सैन्य विज्ञान एवं राजनीतिशास्त्र  विषय की  पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ है। समय से परीक्षाफल घोषित करने के लिए इस वर्ष उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए परिसर में 5  मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है। कुलपति प्रो.राजाराम यादव ने मूल्यांकन के  लिए की गई तैयारियों का निरीक्षण किया एवं व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वविद्यालय का परीक्षाफल समय से घोषित होगा। परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव कुमार ने बताया कि पहले दिन 100 अधिक परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य शुरू किया है। परीक्षकों को मूल्याङ्कन लिए पत्र भेजा गया है। विश्वविद्यालय की  परीक्षाएं आज़मगढ़, मऊ, जौनपुर एवं गाज़ीपुर जनपदों में 24 अप्रैल तक चलेगी। शासन के दिशा निर्देश के क्रम में शुचिता के साथ परीक्षाएं चल रही है। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, डा मनोज मिश्र, डा. अम्बिकेश्वर  सिंह, डा. केबी यादव ,डा.  रजनीकांत द्विवेदी, डा. के एस तोमर, एमएम भट्ट, अमलदार यादव, श्याम त्रिपाठी, अशोक सिंह  आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!