भदोही(12 मार्च) उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के सदर मोहाल मुहल्ले के रिहायशी व भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक मकान की छत पर लगे मोबाइल टावर में भीषण आग लग जाने के कारण चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है। लगभग 10बजे से लगी आग पर दो बजे तक हल्की आग हो सका है। आग लगने का कारण मोबाइल के जेनरेटर रूम में मधुमक्खी का छत्ता जलाते समय बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहे के समीप सदर मोहाल निवासी किशन लाल उमर वैश्य का तीन मंजिला मकान है। मकान के तीसरे तल पर मोबाइल टावर लगा हुआ है। सुबह लगभग दस बजे मोबाइल टावर धूं-धूं कर जलने लगा। काफी ऊंची आग की लपटे उठने लगी। यह हादसा देख मुहल्ले में अफरा-तफरी फैल गई। लोग घरों से निकलकर भागने लगे। जिस स्थान पर मोबाइल टावर लगा था वह स्थान रिहायशी व भीड़-भाड़ वाला काफी सकरा रास्ता है। आनन -फानन में कई थानों की पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन आग लगने के एक घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। कई घंटे के मशक्कत के बाद आग शांत हुआ जिसमें काफी नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि तीन मंजिला इमारत में करीब करोड़ों रुपए का प्लास्टिक का कुर्सी एवं अन्य सामान भरा था जो जलकर भस्म हो गया।