जौनपुर(08मार्च) गौराबादशाहपुर कस्बे के बारी रोड स्थित एटीएम से थाना क्षेत्र के खटोलिया गांव निवासी एक वृद्ध के साथ एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख 20 हजार की धोखाधड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
रेलवे विभाग से रिटायर्ड खटोलिया गांव निवासी 65 वर्षीय जगनंदन 25 फरवरी 2019 को अपने खाते से पैसा निकालने के लिए गौराबादशाहपुर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में गए थे। जहां पर उनको एटीएम संचालन की जानकारी नहीं होने का फायदा उठाते हुए पहले से खड़े एक अज्ञात युवक ने उनका एटीएम ले लिया और झांसा देकर एटीएम बदल दिया और बताया कि अभी एटीएम की मशीन नहीं चल रही है इसलिए आपका पैसा नहीं निकल रहा है। बाद में प्रयास करिएगा दो-तीन दिन के बाद जब पुनः जगनंदन बैंक में अपना पासबुक प्रिंट करवाने गया तो देखा कि उनके खाते में जमा एक लाख बीस हज़ार रुपये निकल चुके थे। जिनमें से चालीस हजार रुपए आज़मगढ़ जनपद अतरौलिया थाना क्षेत्र के देवरा पट्टी निवासी फूलचंद यादव के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। यह देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने बैंक में एप्लीकेशन देकर अपना एटीएम ब्लॉक करवाया और किसी तरह से फूलचंद यादव का पता निकाल कर अतरौलिया जाकर उसके गांव पर अपना पैसा वापस मांगा। परंतु वहां से उनको पैसा नहीं मिला तो उन्होंने थक हार कर गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर दिया। मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष वीके चौरसिया ने बताया कि उन्होंने थाने का चार्ज आज ही संभाला है। तहरीर मिली है धारा 60 डी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले में कार्यवाही की जा रही है।