Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मुफ्तीगंज में संविदा बिजली कर्मियों ने किया बहिष्कार, बेतन नहीं मिलने पर जताया आक्रोश 

जौनपुर। मुफ्तीगंज में संविदा बिजली कर्मियों ने किया बहिष्कार, बेतन नहीं मिलने पर जताया आक्रोश 

जौनपुर (06मार्च)। मुफ्तीगंज विकास खंड के विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत सविंदा कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर कार्य का बहिष्कार कर विरोध जताया। चेतावनी दिया कि यदि हमारी समस्या का समाधान 11 मार्च तक नहीं किया गया तो 12 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
बुधवार को दिन भर कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया।
विद्युत उपखंड मुर्तजाबाद  के संविदा कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। जिससे नाराज उक्त कर्मियों ने बुद्धवार को दिन भर कार्य से विरत रहे। पत्रक के माध्यम से विभाग के आला अधिकारियों से अपनी मांगों को अवगत करा दिया। कर्मचारियों का कहना है कि चार माह से बिना वेतन के सभी लोग काम कर रहे हैं। वेतन नहीं मिलने के कारण भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है। कभी विभाग के अधिकारियों को पत्रक देकर वेतन का भुगतान कराने की मांग की गई लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने कर्मचारियों की समस्या सुनने नहीं पहुंचा। कर्मचारियों ने कहा कि यदि 11 मार्च तक हमारे समस्या का निदान नहीं हुआ तो 12 मार्च को संविदा कर्मी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जायेंगे। आला अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि औद्यौगिक क्षेत्र में किसी प्रकार का फाल्ट आता है उसके जिम्मेदार विभाग के आला अधिकारी स्वयं होगें। इस अवसर पर जमालुद्दीन, छोटेलाल, आशीष सरोज, चन्द्रभान, मदन लाल, धर्मेन्द्र, अरविंद, राम चन्द्र सरोज, पप्पू , रामपलट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!