जौनपुर(06मार्च)। जनपद में आए नवागत कप्तान आशीष तिवारी ने अपने आईटी इंजीनियरिंग का फॉर्मूला आम जनता पर लगाना शुरू कर दिया है। इससे आम जनता को सहूलियतें तो मिलेगी ही अपराधियों पर भी लगाम लग सकेगा।

उन्होंने आम जनता के लिए कहा है कि “आपके द्वारा दी गई हर सूचना अनमोल है” इसलिए आम जनता उन्हें केवल जनपद जौनपुर से संबंधित ही सूचनाएं व्हाट्स एप के माध्यम से भेजकर अथवा ट्वीटर के माध्यम से ट्विटर हेंडिल @IpsAshish पर अपनी समस्याओं से सीधे अवगत करा सकते हैं। जरूरी नहीं है कि यह समस्याएं जमीन संबंधी हो, विवाद हो, अपराध संबंधी हो अपितु पुलिस से संबंधित हो तो भी अपनी समस्याएं कहकर आप अवगत कराने में हिचकिचाएं नहीं।
यहां तक कि थाना क्षेत्र में आपको किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में किसी व्यक्ति की संलिप्तता प्रतीत होती है, तो आप अविलम्ब इस व्हाट्सएप नम्बर 8004143000 या 9454400280 पर तत्काल सीधे अवगत कराया जा सकता है। जिससे जौनपुर पुलिस द्वारा आप सभी को हर प्रकार की सुरक्षा/सहायता उपलब्ध कराई जा सकें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना धारक द्वारा दी गई सूचना को गोपनीय रखते हुए त्वरित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस कप्तान को निम्न संबंध में सूचना दी जा सकती है
1.अवैध शराब के निष्कर्षण/बिक्री।
2.किसी भी व्यक्ति द्वारा संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री।
3. जुआ/सट्टे में संलिप्त व्यक्ति।
4.स्कूल/काॅलेज के निकट छात्राओं से छींटाकशी/छेड़छाड़ करने वाले शोहदों/मनचलों।
5. किसी भी कार्य में गैर कानूनी रूप संलिप्त व्यक्ति।
6.जेबकटी/छिनौती की घटनाओं में संलिप्त व्यक्ति।
7. लूट/चोरी की घटनाओं में शामिल व्यक्ति।
8. दबगों द्वारा किसी भी व्यक्ति के साथ की गयी मारपीट/गाली-गलौच।
9.नशाखोरी (अफीम, हीरोइन,गांजा आदि) में संलिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में।
10.आपके क्षेत्र में पुलिस से सम्बन्धित कोई भी समस्या होने पर।
11.किसी भी प्रकार की गोपनीय सूचना व संदिग्ध व्यक्ति के बारे में।
12.अन्य किसी भी तरह के विवाद के सम्बन्ध में सूचित कर सकते हैं।
एसपी आशीष तिवारी ने कहा कि सूचना से किसी न किसी असहाय को सुरक्षा और सहायता जरूर मिलेगा।