जौनपुर (05मार्च)। मुंगराबादशाहपुर के मोहल्ला नईगंज में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से तीन दिन से विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित होने से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने मंगलवार की शाम सात बजे विद्युत उपकेन्द्र पहुंचकर अवर अभियंता का घेराव किया। ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से तुरंत तार की खराबी को दूर कर विद्युत आपूर्ति चालू करने की मांग करने लगे जिससे घबराए जेई ने जर्जर तारों को दो दिनों में ठीक करने का आश्वासन दिया।
मोहल्ला नईगंज में स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर से लगा हाईटेंशन तार मे लगातार खराबी के कारण पिछले कई दिनों से सब्जी मंडी आदि जगहों की विद्युत आपर्ति नहीं हो रही थी। जिसके चलते करीब तीन सौ घरों में अंधेरा पसरा हुआ था। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही थी। क्षेत्र का बीते तीन दिनो से विद्युत आपूर्ति ठप है। विद्युत तार जर्जर होने से आए दिन वह टूट कर गिर जाता है। जिससे आए दिन विद्युत बाधित हो जाती है।विद्युत विभाग की बढ़ती लापरवाही से क्षुब्ध लोगो ने आज शाम को विद्युत उपकेन्द्र पहुंच गये और वहां पर बैठे जेई संदीप सरोज का घेराव कर नारेबाजी करने लगे। जेई से तुरंत 11 हजार तार को जोड़कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग करने लगे। मोहल्ले के लोगो का कहना था कि जब तक तार लगने का आश्वासन नही मिल जाता तब तक नहीं हटेंगे। लोगो के उग्र रुप को देखकर विद्युत विभाग के अधिकारी सकते मे आ गये । फौरन ठीकेदार से बातकर लोगो को आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर ही तार लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा। तब लोगों ने घेराव समाप्त किया।घेराव करने वालों मे सभासद दीपक मोदनवाल,पिन्टू,अनिल गुप्ता,मनोहर गुप्ता,रोहित,प्रभाकर गुप्ता,कल्लू,नाटे ठठेर,बृजेश गुप्ता,पप्पू आदि शामिल थे।