Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पूविवि में मूल्यांकन की तैयारी शुरू मूल्यांकन केंद्रों से हटाई जा रही पुरानी उत्तर पुस्तिकाएं

जौनपुर। पूविवि में मूल्यांकन की तैयारी शुरू मूल्यांकन केंद्रों से हटाई जा रही पुरानी उत्तर पुस्तिकाएं

जौनपुर(05मार्च)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सत्र 2018-19 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। जिन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य होना है वहां सफाई कराने के साथ ही परीक्षकों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। कुछ बड़े विषयों की परीक्षाएं खत्म होने के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया जाएगा। परीक्षा खत्म होने के बाद रिजल्ट घोषित करने का दबाब न बढ़े इस नाते विश्वविद्य‍ालय प्रशासन ने पहले से मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दिया है। मूल्यांकन केंद्रों पर रखी गई कापियों को हटाने के साथ व्यवस्था को ठीक कराया जा रहा है।
विश्वविद्य‍ालय परिसर में मूल्यांकन के लिए फार्मेसी संस्थान में दो केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार आईबीएम, संकाय भवन और केंदीय मूल्यांकन कक्ष में मूल्यांकन कराया जाता है। विश्वविद्य‍ालय के सत्र 2018-19 की मुख्य परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो गई है। परीक्षा में 4 लाख 85 छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए 705 केंद्र बनाए गए हैं। अभी कुछ ही विषयों की परीक्षाएं हो पाई हैं। हिंदी, समाजशास्त्र, साइंस जैसे बड़े विषयों की परीक्षाएं शुरू होने वाली है। इन विषयों की परीक्षाएं खत्म होते ही मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया जाएगा। संकलन केंद्रों को भी सूचना भेजी जा रही है कि कुछ और विषयों की परीक्षाएं खत्म होने के बाद संकलन केंद्र से कापियां उठाकर विश्वविद्य‍ालय परिसर में भेज दिया जाए। परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। मूल्यांकन केंद्रों पर पिछले सत्र की कापियां रखी थी। उसे हटावा दिया गया है। सफाई कराने के साथ मूल्यांकन केंद्र पर सुविधाएं ठीक जा रही है। इस साल एक मूल्यांकन केंद्र बढाने पर चर्चा चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!