जौनपुर(05मार्च)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव के पास दुधौड़ा स्थित स्टेट बैंक में सोमवार की रात चोरों ने छत के रास्ते ग्रिल काटकर घुसने के बाद चोरी का प्रयास किया। हालांकि चोरों की असावधानी से अलार्म बज गया और अलार्म के तेज आवाज से घबराए हुए चोर बिना चोरी किए ही वहां से भाग गए। शाखा प्रबंधक ने घटना की तहरीर गौराबादशाहपुर थाने में दिया है।
आरा गांव स्थित स्टेट बैंक को लगभग 2 वर्ष पूर्व ही आरा गांव से हटाकर दुधौडा बाजार में स्थानांतरित किया गया है। उक्त बैंक में सोमवार की रात छत की सीढ़ी के दरवाजे में लगी हुई ग्रिल को काटकर कुछ चोर बैंक में घुस आए। वह बैंक में अभी इधर उधर कुछ तलाश कर ही रहे थे कि किसी चोर की असावधानी की वजह से बैंक का अलार्म तेज आवाज में बज उठा। बैंक अलार्म की तेज आवाज सुनकर स्थानीय बाजार के निवासी भी जाग गए और दौड़ कर मौके पर पहुंचे। खुद को घिरता हुआ देख कर चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर शाखा प्रबंधक भी भाग कर मौके पर पहुंचे। शाखा प्रबंधक ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। एसओ आरएन चौरसिया ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की छानबीन की जा रही है।