Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं थाने में महाशिवरात्रि पर्व की शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। मड़ियाहूं थाने में महाशिवरात्रि पर्व की शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर (02मार्च)। मडियाहूं कोतवाली परिसर में शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व शान्ति समिति की बैठक उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए गणमान्य लोगों ने त्योहार के बाबत प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दिया। अधिकारियों ने महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाले जुलूस के विषय में लोगों से वार्ता किया। प्राचीन कांवरिया संघ के अध्यक्ष टंपू सेठ ने बताया कि शोभा यात्रा दिन के एक बजे नगर के पक्का तालाब से निकल कर नगर भ्रमण करेगी। इस शोभायात्रा में डीजे ,रथ ,हाथी ,घोड़े ,ऊट ,खच्चर के साथ हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल रहेंगे ।एसडीएम ने कहा कि त्योहार मिलजुलकर मनाए। किसी के भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं। त्यौहार कोई भी हो शांति का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई दिक्कत होती है तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दें, उसका निराकरण किया जाएगा ।प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि त्यौहार में कोई भी असामाजिक तत्व खलल डालने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डॉक्टर परमजीत सिंह ,अताउल्ला खा ,श्याम बाबू सेठ ,महेश साहू ,बृजेश दुबे ,संतोष निगम,विनोद निगम, गुड्डू खान, सहित नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र से आये गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!