जौनपुर (01मार्च)। मीरगंज थाना के रामगढ मे एक सप्ताह पूर्व लावारिस हाल मे मिली भैस को कुछ पशुतस्कर कब्जे मे लेना चाह रहे थे। यह देख कुछ लोगो ने पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने रामगढ गांव के एक व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया था। लेकिन संयोग था कि भैस शुक्रवार को मर गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर भैंस को कफन के साथ दफनवा दिया जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर हो रही है
रामगढ गांव के पास एक सप्ताह पूर्व एक लावारिस भैस मिली। जिसे गांव के ही कुछ पशुतस्कर अपने कब्जे मे ले लिया। जिसकी शिकायत कुछ लोगो ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से कर दी तो मौके पर पहुच कर एसओ अवध नाथ यादव पहुच कर भैंस को कब्जे मे लेकर गांव के कमला यादव को सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार को किसी कारणवश भैस मर गयी। जिसकी सुचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर भैंस को कफन से लिपटवा कर दफनवा दिया गया। पुलिस के इस व्यवहार की चर्चा जमकर हो रही है |