जौनपुर (01मार्च)। बदलापुर में लम्बे अर्से से रेलवे स्टेशन श्रीकृष्ण नगर पर सद्भावना एक्स्प्रेस के ठहराव की मांग अंततः पूरी हो गयी। रक्सौल से आनन्द विहार जाने वाली 14007 अप सद्भावना एक्स्प्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह के बीच अपरान्ह एक बजे सांसद डॉ. के पी सिंह रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णनगर से शनिवार को हरी झंडी दिखाकर सद्भावना एक्स्प्रेस को रवाना करेंगे।
बदलापुर के श्रीकृष्ण नगर से नई दिल्ली प्रतिदिन जाने के लिए कोई एक्स्प्रेस ट्रेन का ठहराव यहां नही है। क्षेत्रीय समाजसेवियों एवं कांग्रेसी नेता इन्द्रमणि दुबे द्वारा स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग दशकों से होती चली आ रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने पार्टी प्रत्याशी रमेशचन्द्र मिश्रा को जिताने के एवज में पब्लिक के बीच रेलवे स्टेशन श्रीकृष्ण नगर पर सद्भावना एक्सप्रेस के ठहराव का आश्वासन दिया था। पब्लिक ने भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के बाद अपनी मांग पूरी करने को लेकर अड़ी हुई थी। सांसद डॉ. केपी सिंह से अनवरत यहाँ की जनता रेल राज्य मंत्री के वायदे को पूरा करने की याद दिलाती रही। बीच में विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने भी दर्जनों बार पत्र लिखकर रेल राज्य मंत्री को याद दिलाते रहे। अन्ततः रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने ट्रेन ठहराव की सौगात देकर जहाँ अपना वायदा पूरा करने का काम किया है वहीं इस सौगात से बदलापुरवासी खुशी से गदगद है।