जौनपुर(28फर.)। बक्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गाँव में बिजली बकायेदारों के केबिल काटने के बाद बुधवार को विभाग ने अवैध कटियामारों पर चेकिंग अभियान चलाकर 16 लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर विभाग में देकर मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दिया है।
क्षेत्र के विद्युत अवर अभियंता अमर प्रसाद ने बक्शा पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि विशेष चेकिंग अभियान के तहत 11 से 14 फरवरी तक बबुरा गांव में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। श्रमिक राकेश पाल एवं अन्य सविंदाकर्मियो के साथ हुई चेकिंग में बकायेदारों की केबिल काटकर बिल जमा करने की चेतावनी दी गयी थी। लेकिन किसी ने बिल नहीं जमा किया। बुधवार को पुनः चेकिंग अभियान में उक्त गांव निवासी रामलखन, रामकृपाल, गुलाब, जेतू , केशरी प्रसाद, बृजेश, हरकली, बिपिन, महाबीर, रामलाल, भूलई, शोभनाथ, गोरखनाथ, रघुबीर, गिरिजाशंकर एवं राम अभिलेख के खिलाफ तहरीर दी है। जिससे क्षेत्र के बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है। थानाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।