Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। धक्का मारकर भागा ड्राइवर बोलेरो सहित गिरफ्तार

जौनपुर। धक्का मारकर भागा ड्राइवर बोलेरो सहित गिरफ्तार

जौनपुर(27फर.)। बरसठी थाना क्षेत्र के बरीगांव बाजार में मंगलवार को बोलोरो से साइकिल सवार रिटायर्ड वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने गाड़ी समेत ड्राईवर को रात में ही गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Add

बता दें कि रामलाल पुत्र मुनेश्वर (65वर्ष) को मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गयी थी ।जिससे रामलाल सरोज की मौके पर ही मौत हो गयी थी। परिजनो और ग्रामीणों ने लाश जमालापुर बंधवा मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया था। मौके पर पहुंची सीओ मछलीशहर एवं नायब तहसीलदार मड़ियाहूं ने आक्रोशित भीड़ को चौबीस घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने के आश्वासन जाम खत्म कराया था। पुलिस ने रात में ही सरायदेवा भटहर थाना मीरगंज निवासी मिथिलेश गौड़ पुत्र प्रेमनाथ गौड़ को बोलेरो यूपी 62 बीजे 4203 सहित पकड लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!