जौनपुर(27फर.) गौराबादशाहपुर थाना के परौवां गांव के पास मंगलवार की रात बदमाशों ने बाइक से पीछा कर अम्बेसडर कार पर दो फायर झोका दिया जिससे कार सवार बाल बाल बच गये।
जानकारी के अनुसार केराकत कोतवाली के आजाद नगर निवासी श्रीराम सिंह राव 35 अपनी अम्बेसडर कार से जौनपुर की तरफ से गौराबादशाहपुर बाजार होते हुए परौवां के रास्ते आजाद नगर अपने घर आ रहे थे कि परौवां के पास 11बजे रात दो बाइक सवार पीछा कर कार को रोक कर फायर झोक दिया। जिससे सभी बाल बाल बच गये।
गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया ने बताया कि रात सुचना पर सीओ केराकत भी मौके पर पहुंच कर दो बुलेट का खोख अम्बेसडर कार के सीट से बरामद हुई। पुलिस ने जब पूछताछ की तो मामला प्रेम प्रपंच का सामने उभर कर आया। लगता है कि गोली मारने वालों और श्री राम सिंह राव के बीच कुछ ऐसी बात रही होगी कि इनको जान से मारने की कोशिश की गई।लेकिन बाल बाल बच गये। गौराबादशाहपुर एचएसओ ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली ।