जौनपुर(23फर.) केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत भीतरी गोपालपुर गांव में 30 वर्षीय युवक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार की रात अपहरण कर लिया। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। जानकारी के अनुसार भीतरी गांव के पुरवा गोपालपुर नीरज यादव पुत्र राधेश्याम यादव 30 वर्ष को शुक्रवार की रात करीब आठ बजे लगभग बोलेरो सवार बदमाश जबरदस्ती उठा ले गए। घटना के बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए और कोतवाली और चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में लग गई। मामले में केराकत कोतवाल का कहना है कि युवक का किसी से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। शायद यही लोग थे। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। चौकी और आसपास के थाने को सूचना दे दी गई है। वही पर अप्रहित युवक के परिजनों का कहना है कि अपहरणकर्ताओ द्वारा 30 लाख की रकम की मांग मोबाइल द्वारा की गई है। परिजन इतने रुपये की मांग पूरा करने में असमर्थ है।वही परिजनों में कुछ अनहोनी की आशंका से भय व्याप्त है। युवक का अपरहण हुए 24 घंटे बीत गए लेकिन अभी तक कोई सुराग पुलिस नही लगा सकी। अब देखते हैं की पुलिस कब तक युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब होती है। जिले में बढ़ रहे अपरहण की घटनाओं से जनता में भय व्याप्त है।