Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। ट्रेन से उतरते ही नवागत एसपी आशीष तिवारी पहुंचे पुलिस आफिस किया कार्यभार ग्रहण

जौनपुर। ट्रेन से उतरते ही नवागत एसपी आशीष तिवारी पहुंचे पुलिस आफिस किया कार्यभार ग्रहण

जौनपुर(19फर.) जनपद के नवागत एसपी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उसे क्षेत्र के भ्रमण के लिए भी निकले है।

फोटो-एसपी आशीष तिवारी को बुके देकर स्वागत करते पुलिस अधिकारी

जानकारी के अनुसार नवागत एसपी आशीष तिवारी मंगलवार को मरुधर एक्सप्रेस जनपद के सिटी स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन पर पहले से मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उनको बुके देकर स्वागत किया। वहां से सीधे एसपी ऑफिस पहुंचकर मंगलवार को ही कार्य भर ग्रहण कर लिया है।

Add

बताया जाता है कि नवागत एसपी आशीष तिवारी मूलतः मध्य प्रदेश के इटारसी जिले के रहने वाले हैं। इसके पूर्व वह एटा में बतौर एसएसपी के पद पर रहते हुए कार्य कर चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद शाम को लाइन बाजार होते हुए चौकिया धाम की तरफ क्षेत्र भ्रमण हेतु गए। पुलिस सुत्रों ने आशा व्यक्त किया है कि इस दौरान चौकिया माता के दर्शन करेंगे और क्षेत्र का भ्रमण कर जानकारी लेंगे। बताया जाता है कि अभी श्री तिवारी डाक बंगले में ही अपना निवास बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!