जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं तहसील में स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को पुरातन छात्रों का एल्युमिनी 2024 कार्यक्रम अनुस्मणन के रूप में मनाया गया। जिसमें काफी संख्या में पहुंचे पुरातन छात्रों ने वर्तमान छात्रों से अपने अपने अनुभव साझा किया। 1993 की एल्युमनी छात्र जौनपुर के एमएल सी बृजेश सिंह प्रिंसू भी मौजूद रहे। इस दौरान वर्तमान छात्रों ने समस्त पुरातन छात्रों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं के प्रांगण में पुरातन छात्रों का अनुस्मणन मिलन समारोह कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरातन छात्र जौनपुर के एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू रहे। श्री सिंह 1993 के छात्र रहे।
इस दौरान 1998 के पुरातन छात्रों ने नवोदय में पढ़ाई कर रहे नन्हे मुन्ने बच्चे एवं बच्चियों से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि कभी पीछे मुड़कर मत देखना और रुकना नहीं, रास्ता खुद-ब-खुद आपको मिलता जाएगा। पढ़ाई को टारगेट बनाकर आगे जारी रखना और अपने ड्रीम को डेवलप करते रहना, सोचते रहना तभी आप आगे पहुंचेंगे।
बतौर मुख्य अतिथि 1993 की पुरातन छात्र जौनपुर के एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि हम पुरातन छात्रों का धर्म है कि अपने विद्यालय को सुंदर और व्यवस्थित अपने कर्मों के अनुसार बनाए हम यहां पढ़कर डॉक्टर, शिक्षक, प्रोफेसर एवं डीएम और राजनेता तक बन चुके हैं। विद्यालय के शिक्षकों का आभार है जो हमें ऊंचा उठने में मदद किया इसलिए हमें भी चाहिए कि हम सब मिलकर इस विद्यालय को हमेशा ऊंचा उठाने का प्रयास करें और उन्होंने बच्चों से कहा की आप इस विद्यालय से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इसके बावजूद अगर कोई कमी होगी तो हम उसको जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में बच्चों के लिए शारीरिक रूप से फिट रहे ओपन जिम फरवरी 2025 के अंत तक बनवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा विद्यालय के बाहर मुख्य हाईवे से विद्यालय के अंदर तक टूटी-फूटी सड़कों की सुंदरीकरण कराने और नवोदय विद्यालय लिखा गेट बनवाने का भी आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में अपने अंतिम उद्बोधन में प्राचार्य बाल कृष्णा ने कहा कि अपनी एल्युमिनी छात्रों के ऊपर गर्व है जिन्होंने इस विद्यालय को ऊंचाई तक पहुंचने में हमारी मदद किया। विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चों को भी प्राचार्य ने कहा कि इन एल्युमनी छात्रों से बच्चे सीखे जो आज पढ़ाई करने के बाद वर्षों बाद इस विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय के सहयोग में पूरा हाथ खोलकर खड़े हैं और बच्चों की सपनों को पूरा करने में सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने एमएलसी बृजेश सिंह को धन्यवाद दिया जिन्होंने विद्यालय के लिए समय-समय पर अपना योगदान किया और शिक्षकों एवं बच्चों की मनोबल को ऊंचा उठाने में अपना सहयोग दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधक एवं पुरातन छात्र वीरेंद्र कुमार गुप्ता के सहयोग को सराहा गया। इस मौके पर पुरातन छात्रों में मुख्य रूप से नीतू गुप्ता, शिवेंद्र गुप्ता, प्रीति शुक्ला, सुनीता श्रीवास्तव, वंदना सोनी, डा. संतोष तिवारी, विमल पाठक समेत करीब 50 एल्युमुनियों ने भाग लिया।