जौनपुर। जलालपुर विकासखंड के महेरव पुरेवं में स्थित पं प्रभाकर मिश्रा इंटर कॉलेज में प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल कॉलेज के सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा बाल प्रदर्शनी मेला के तहत अलग-अलग किस्म का दुकान लगाया गया। जिसमें चाय ब्रेड छोला समोसा सहित अन्य खाने पीने वाला सामान की दुकान लगाई गई वही कुछ बच्चे बच्चियों द्वारा मिसाइल मोबाइल नेटवर्क विज्ञान कला की कुछ प्रदर्शनियां मेला में दिखाए गए मेला में बच्चों के अभिभावक और परिवार जन पहुंचकर आनंद लिए वही मेला में बच्चों का दुकानदारी भी जम के हुआ मेला में पहुंचे लोग और स्कूल कॉलेज के अध्यापक व गणमान्य लोग जमकर खरीदारी किया और खाने पीने का सामान खाकर बच्चों का तारीफ खूब किया गया वही कॉलेज के प्रबंधक शेषनाथ मिश्रा बच्चों का तारीफ करते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया और आशीर्वाद दिया और प्रबंधक जी ने कहा मेला लगवाने का मकसद हमारा बच्चों को मेला के माध्यम से बहुत सारी जानकारी और दुकानदारी जैसे कार्य करने का भविष्य में लाभ उठाने और रोजगार करके कैसे दुकान चलाया जा सकता है यह भी अनुभव होता रहा रहेगा इसी तरह से हर साल हमारे कॉलेज में मेला का आयोजन करने का लक्ष्य बनाकर मेला का इस साल आयोजन किया गया। मेला में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं व अभिभावक और अध्यापकगण सहित गणमान्य आदि लोग मौजूद रहे।