जौनपुर। तेजीबाजार पुलिस ने पास्कों एक्ट एवं दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तेजी बाजार थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने शनिवार को तेजी बजार चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त शिवा गौतम पुत्र संजय गौतम निवासी भुईला थाना सिकरारा जनपद जौनपुर के खिलाफ थाना हाजा में धारा 363/366/376 भादवि,व ¾ पास्को एक्ट से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज है और वांछित अभियुक्त हैं अभी थोड़ी देर में चौराहे पर आ रहा है। थानाध्यक्ष ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए वह रुककर वाहन चेकिंग करते रहे तभी वांछित अभियुक्त दिखाई पड़ा जिसको हल्का बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी का कारण बताते हुए अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक लिखा पढ़ी करने के बाद न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार के दौरान सब इंस्पेक्टर चन्द्रमोहन यादव, कांस्टेबल अमरजीत यादव, अमरजीत कन्नौजिया रहे।