जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के असवारा गांव के दलित बस्ती में कमलेश व राकेश के बंद घर को बीती रात चोरों ने छत से चढ़कर अपने सुख बिना हिचक खंगाला रहे थे कि तभी उसी घर के बगल माइके में रह रही पुनम का नींद खुलने से खिड़की से देखा कि घर में उजाला है एक दो लोग छत पर टहल रहे है और घर में खटखट की आवाज आ रही थी पहले तो सोचा कि हो सकता है रात में भैया भाभी जालन्धर से आयी होगी सोने के लिए बिस्तर निकाल रही होगी। इससे खटखट की आवाज आ रही है लेकिन आवाज कुछ देर तक सुनाई देने से सक हुआ तो अगल बगल के लोगों को जानकारी दी रात सभी लोग उठ कर घर को घेर लिया तब पूनम छत पर चढ़ कर चिल्लाई कि चोर घर में घुस कर चोरी कर रहे है आवाज सुन कर एक चोर छत से कूद कर भागना चाहा तो ग्रामीणो ने पकड़ कर धुनाई कर रहे थे कि तभी मौका पाकर और चोर भागने में सफल रहे पकड़े हुए चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया पकड़ा हुआ। चोर ने बताया कि हमारे साथ तीन और लोग थे जिनके घर में चोरी कर रहे थे उनके घर में रखा आलमारी बक्सा सब तोड़ कर खंगाले है क्या सामान गयी यह पता नहीं है क्यों कि बताने वाला कोई नहीं है कि क्या क्या सामान था वे लोग रोजी रोटी के लिए पूरे परिवार के साथ जालन्धर कमाने गये हुए है।