Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। डा.सोनेलाल पटेल गरीबों मजलूमों की मसीहा रहे, उनके परिनिर्वाण दिवस पर बोले पूर्व सांसद डा.नागेंद्र

जौनपुर। डा.सोनेलाल पटेल गरीबों मजलूमों की मसीहा रहे, उनके परिनिर्वाण दिवस पर बोले पूर्व सांसद डा.नागेंद्र

जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा के गौरीशंकर महादेव के मैदान में डा.सोनेलाल पटेल का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। परिनिर्वाण दिवस पर 10 लोगों को पार्टी का सक्रीय सदस्य बनाकर उनकों श्रद्धांजलि दी गयी।

फोटो- डा. सोनेलाल पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते अतिथिगण

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद डा.नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल रहे, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी व सुरभि गंगवार रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने डा.सोनेलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने सभी कार्यकताओं का अभिवादन किया और कहा कि सोनेलाल पटेल जी हमेशा शोषितो, बंचितों, गरीबों के मसीहा थे और कमेरा समाज कि लड़ाई लड़ते हुए इस संसार से चले गये, लेकिन आज भी उनके अधूरे मिशन को बहन अनुप्रिया पटेल सड़क से लेकर संसद तक लड़कर पूरा कर रहीं है। आशा ही नहीं वरन विश्वास है एक दिन उनके सपनों को जरूर पूरा करेंगे। कभी इसी गौरीशंकर के लोगों ने डाक्टर साहब को सिक्कों से तौला था। माताबदल तिवारी ने कहा कि मैं उनके साथ चला हूँ वे उत्तर प्रदेश के हर जिले के हर पटेल गांव में गये थे। सोनेलाल पटेल की 2009 में कानपुर में एक दु:खद सड़क दुर्घटना हुई थी। उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी। सुरभी गंगवार ने कहा कि डॉक्टर साहब इस दुनिया से दीपावली के दिन चले गये लेकिन आज भी उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल उनके मिशन को पूरा कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अद एस जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल और संचालन योगेंद्र पटेल ने किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर पटेल, राजनाथ पटेल, उदय प्रताप पटेल, रामउजागिर मौर्या, राजेश पटेल,जिला पंचायत सदस्य ललई सरीज,सुनीता वर्मा,विजय मौर्या, सुरेश पटेल,राकेश पटेल, संजू पटेल, डा.मनीष यादव,डा.अरुण पटेल,राकेश मिश्रा, नितेश पाठक, सभाजीत पटेल, सुधाकर पटेल, नवदीप पटेल, सुनील पटेल, अनिल पटेल, सार्जन पटेल, डा.रमाशंकर पटेल, रवि पटेल, तूफानी पटेल, बचाऊ पटेल, कन्हैयालाल पटेल समेत कार्यक्रम में हजारो लोग उपस्थित होकर डा.सोनेलाल पटेल को श्रद्धांजलि दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!