भदोही। जिले के रजपुरा चौराहे के भदोही रामपुर सड़क पर आदित्य गार्डेन कंसरायपुर में ओंकार बजाज पल्सर मैनिया बाईक स्टंट शो एवं बजाज पल्सर एनएस 400 लांचिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुभारंभ के बाद ओंकार बजाज एजेंसी के विशिष्ट अतिथि एमडी दयाशंकर दुबे ने बजाज पल्सर एनएस 400 बाइक का दर्शकों के सामने लॉन्चिंग भी किया, लॉन्चिंग होते ही पूरा गार्डेन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
एमडी श्री दयाशंकर दुबे ने लॉन्चिंग बाइक की जानकारी देते हुए बताया की बजाज पल्सर एन एस 400 अपनी आकर्षक खूबियों से भरा हुआ है। इसकी इंजन में हाइटेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। चाहे कितनी भी स्पीड में इसको बढ़ाया जाए वह गर्म नहीं होगा।
इसके अलावा इसके टायर को भी संतुलित तरीके से निर्माण करवाया गया है। जो हमारे प्रशिक्षित स्टंट बाज कार्यक्रम में दिखाया है। बजाज कंपनी की तरफ से भदोही मे यह पहली बाईक स्टंट शो हुआ और बहुत से प्रतिभागियों ने हिस्सा भी लिया।
इस स्टंट शो मे बजाज कंपनी के सेल्स एरिया मैनेजर आरिफ सर व सर्विस एरिया मैनेजर देवेन्द्र सर भी मौजूद रहे। ओंकार बजाज के कमांड एरिया मैनेजर विवेक सिंह ने बताया की बजाज पल्सर मैनिया भदोही के रायडर मे एक अलग ही क्रेज है। साथ ही सर्विस मैनेजर इंजीनियर दीपक राय ने बताया की पल्सर मैनीय बहुत पापुलर बाईक है।
ओंकार बजाज के प्रबंधक जितेंद्र दुबे व अजीत दुबे ने सभी प्रतिभागी व आए हुए दर्शकों का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता अरविंद उपाध्याय पत्रकार मनोज सिंह, जय सिंह, विष्णु कांत तिवारी समेत तमाम क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे।