जौनपुर(17फर.)। बरसठी थाना क्षेत्र के बेलौनाकला गांव में सरकारी जमीन कब्जा कर निर्माण करने पर हल्का लेखपाल ने एक के खिलाफ लोक सम्पति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
बेलौनाकला गांव के प्रेमशंकर शर्मा सरकारी बंजर की जमीन पर मकान का निर्माण करवा रहे थे। हल्का लेखपाल हरी लाल ने मकान बनाने से रोका। लेकिन मकान निर्माण कार्य चलता रहा तो लेखपाल ने इसकी शिकायत तहसीलदार मड़ियाहू से किया। तो तहसीलदार के मुकदमा दर्ज कराने का आदेश देने पर हल्का लेखपाल ने शनिवार को रात मे प्रेमशंकर के खिलाफ लोक सम्पति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। लेखपाल की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियो मे खलबली मची हुई है।