जौनपुर। जिले के बदलापुर चकबंदी अधिकारी के विरुद्ध अधिवक्ता और ग्रामीण किसानों ने अपर आयुक्त चकबंदी से मिलकर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए उन्हें हटाने की मांग किया है।
जमैका निवासी जय हिंद यादव ने चकबंदी आयुक्त लखनऊ को शिकायती पत्र देकर कहा है कि बदलापुर चकबंदी अधिकारी सत्यप्रकाश चौबे बीते 3 सालों से यहीं रहकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके कारण चकबंदी विभाग पूरी तरह भ्रष्ट बन गया है। आरोप लगाया कि आर्थिक प्रभाव में इनके आदेश विधि विरुद्ध होते है और कुछ अराजक तत्वों से विभाग में घुसकर दलाली करते है। जनपद को बचाने के लिए इनके कार्यकाल में न्यायिक आदेशों की जांच और इनको जनपद जौनपुर से हटाया जाना नितांत आवश्यक हो गया है। जिस पर अपर चकबंदी आयुक्त ने जांच व कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
Home / Latest / जौनपुर। बदलापुर चकबंदी अधिकारी के विरुद्ध 3 सालों से अंगद का पाव बनने का किया शिकायत