जौनपुर। जिले की रामपुर नगर पंचायत के स्थानीय बाजार में साधु का भेष बनाकर ठगी करते हुए दो मुस्लिम व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस ने जेल की हवा खिला दिया है।
बता दे कि रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय के नेतृत्व में थाने के सब इंस्पेक्टर राजकुमार भारद्वाज अपने हमराह पुलिस कर्मियों के साथ रामपुर बाजार में संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे तभी सूचना मिली की साधु का भेष धरकर दो व्यक्ति भोली भाली जनता के साथ ठगी का काम कर रहे हैं। दोनों व्यक्ति साधु का रूप भले ही धरे हुए हैं लेकिन वह मुस्लिम बिरादरी से मिलान करते हैं। ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने सब इंस्पेक्टर राजकुमार भारद्वाज को सूचना देकर मौके पर पहुंचने के लिए कहा सब इंस्पेक्टर ने तुरंत पहुंचकर दोनों साधुओं को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर थाने ले आए। पुलिस द्वारा असलियत जानने के लिए काफी पूछताछ किया लेकिन दोनों व्यक्ति पुलिस को ककहरा पढ़ाते रहे। जब दोनों का नाम पूछा गया और कहां के रहने वाले हैं तो दोनों अपने को साधु बताते थे और कभी प्रतापगढ़ तो कभी दूसरे जिले का बता रहे थे। पुलिस ने बारी-बारी से एक-एक व्यक्ति को कमरे के अंदर ले जाकर कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों ने बारी-बारी से अपना अपना नाम इन्सान अली पुत्र नसीरूद्दीन निवासी नेवादा रमईपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ उम्र 40 वर्ष, जबकि दूसरा नसीम पुत्र झीन्नू निवासी तुर्की बघईला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र 58 वर्ष बताया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 155/ 2024, धारा 319(2) का मुकदमा दर्ज करते हुए चलान न्यायालय में भेज दिया है। जहां से दोनों साधू भेषधारी व्यक्ति को माननीय न्यायालय ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के समय सब इंस्पेक्टर राजकुमार भारद्वाज के अलावा हेड कांस्टेबल त्रिलोकी नाथ सिंह हेड कांस्टेबल कौशल सिंह मौजूद रहे।