Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नवोदय विद्यालय में आयोजित रजत जयंती समारोह में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का रहा संगम

जौनपुर। नवोदय विद्यालय में आयोजित रजत जयंती समारोह में शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का रहा संगम

जौनपुर। मडियाहू जवाहर नवोदय विद्यालय में 1999 में बारहवीं उत्तीर्ण कर विद्यालय छोड़ चुके पुरातन छात्र छात्राओं ने रविवार को 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती समारोह मनाया। इस मौके पर भारी संख्या में पुरातन शिक्षक विद्यालय के बच्चे शिक्षक एवं प्राचार्य बालकृष्णा मौजूद रहे। इस अवसर पर पुरातन छात्रों में एसडीएम अध्यापक, कलेक्टर, एडवोकेट, डॉक्टर, प्रोफेसर रजत जयंती समारोह में शामिल रहे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष 1999 12वीं वितरण कर उत्तीर्ण कर विद्यालय छोड़ चुके पुरातन छात्रों ने कॉलेज के लिए सामुहिक महायोदान भी किया। करीब 15 लख रुपए लगाकर छात्राओं के लिए अध्ययन कक्ष का नवनिर्माण करवाया जिसमें टेबल, कुर्सी, मेज, पंखा एवं इलेक्ट्रिक वायरिंग शामिल है। इसके अलावा विद्यालय परिसर में एक चैनल गेट भी लगवाने का काम किया।

फोटो-एसडीएम मछलीशहर शैलेंद्र कुमार लोकार्पण कराते हुए

छात्रों ने 25 वर्ष पूरा होने पर नवोदय विद्यालय में आकर अपना रजत जयंती समारोह मनाते हुए सर्वप्रथम मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाए गए चैनल गेट का फीता काटकर उद्घाटन किया उसके बाद छात्राओं के लिए बनाए गए अध्ययन कक्ष का लोकार्पण करने के बाद अध्ययन कच्छ के अंदर सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित किया गया।
कार्यक्रम का शुरुआत पुरातन शिक्षक, शिक्षिकाओं को मंच पर बैठकर उनका माल्यार्पण करते हुए उनको अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह डायरी, पेन, कॉफी कप, बैग, थरमस आदि देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर शिक्षक शिक्षाओं की आंखें भर आई उन्होंने कहा कि ऐसी बच्चे सभी शिक्षकों को मिलना चाहिए।

फोटो-प्राचार्य बाल कृष्ण को थरमस भेंट करते हुए पुरातन छात्र

सम्मानित किए गए शिक्षकों में मुदित सक्सेना, अजय उपासनी, आर पी सिंह, कंचन गुप्ता, कनक सिंह, एस के त्यागी, बी एस सेंगर, सुधा श्रीवास्तव, कुंदन सिंह, आर पी गुप्ता, बी सी पंत, धर्मेंद्र शुक्ला, ओ पी सिंह आदि रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य बालकृष्ण ने कहा कि 25 वर्षों के बीत जाने के बावजूद पुरातन छात्रों द्वारा अपने गुरुजनों को दूर-दूर से एकत्रित कर सम्मानित करना उनके प्रति समर्पण को दर्शाता है। पुरातन छात्रों द्वारा सम्मान से अहलादित शिक्षक अपने पुराने छात्रों को सफलता की ऊंचाई पर पहुंच देख खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। वहीं पर छात्र भी अपने गुरुजनों के अपने बीच पाकर भाव विभोर रहे। छात्र भी एक दूसरे से अपने विचारों को साझा किया।


समारोह का संचालन डॉ. रिचा दुबे ने किया। पुरातन छात्रों में मुख्य रूप से मछलीशहर के उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, डॉ. मुकेश शुक्ल, डॉ. संजय कुमार भारती, सरिता गौतम, डॉ. सुमन, नीरज सिंह, प्रीति त्रिपाठी, एकता जायसवाल, आलोक गुप्ता, प्रवीण तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!