जौनपुर। जिले की बरसठी थाना क्षेत्र के कान्हपुर गांव में करोड़ों की बेशकीमती ग्राम सभा के जमीन पर दबंगों द्वारा मकान बनाए जाने की शिकायत पड़ोसी ने तहसीलदार से किया है। मामले की संज्ञान में आते ही तहसीलदार ने हल्का कानूनगो एवं लेखपाल को भेजकर कार्य को रुकवा दिया है तहसीलदार ने जांच के बाद तुरंत सरकारी जमीन कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाने का आदेश भी दिया है।
थाना क्षेत्र के कान्हपुर गांव निवासी विजय प्रताप सिंह ने गुरुवार को तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य के पास पहुंचकर शिकायत किया कि आराजी नंबर 463 क बंजर खाते की जमीन है। गांव के सुशील कुमार, सुरजीत, नीरज उस पर पक्का दो मंजिला मकान बना रहे हैं, यह ग्राम सभा की जमीन करोड़ों रुपए की बेशकीमती है। उन्होंने सरकारी जमीन को तहसीलदार से बचाने की आग्रह किया। जिसके बाद तहसीलदार ने तुरंत हल्का लेखपाल एवं कानूनगो को काम रुकवाने का आदेश देते हुए यह भी कहा कि अगर मकान का निर्माण हो रहा है तो जांच के बाद तुरंत कब्जाधारियों के खिलाफ बरसठी थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराएं। आरोप है कि हल्का कानूनगो ग्राम सभा की जमीन को कब्जा कर रहे कब्जाधारियों से मिला हुआ है इसके बावजूद तहसीलदार का आदेश पाते ही कानूनगो शेषमणि मिश्रा मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया है। इस मामले में जब कानूनगो से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा की कार्य को रुकवा दिया गया है लेकिन मेरे पास नक्शा नहीं है वह लेखपाल के पास है। लेखपाल के आने के बाद तब ही पता चलेगा कि ग्राम सभा की जमीन पर मकान बन रहा है अथवा किसी के व्यक्तिगत जमीन पर इसके बाद ही आगे की कारवाई किया जाएगा।