जौनपुर। जिले की कई थानों की खोज रही पुलिस ने आखिरकार माहिर नटवरलाल पत्रकार को फिल्मी स्टाइल में कड़ी घेराबंदी के बाद एसओजी प्रभारी टीम ने रानीपुर तिराहे से गिरफ्तार करने का दावा किया है। मंगलवार को पुलिस उसे न्यायालय में पेश करेगी।
जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कनावा गांव निवासी कौशल कुमार पांडेय के ऊपर जनपद के कई थानों में 419, 420 समेत कई धाराओं में धोखाधड़ी बेईमानी करने का मुकदमा दर्ज था। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह अपने आप को देश का चौथा स्तंभ पत्रकार भी धोखाधड़ी से बन गया था। पत्रकारिता का शाल ओढने के बाद से कुछ दिनों तक उसे गिरफ्तार करने की कोई हिम्मत नहीं कर पता था लेकिन मुकदमा दर्ज करने वाले पीड़ित उसके कानूनी तौर पर पीछे पड़े थे और बराबर पुलिस एवं पुलिस के अनेक संस्थाओं से संपर्क में रहते थे। जिसके कारण वह बीते कई माह से भूमिगत हो गया था। धोखाधड़ी से पीड़ित लोग उसके गिरफ्तारी को लेकर आईजी से लेकर डीआईजी तक मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश सचिव तक अपनी पहुंच लगा रखा था फिर भी कौशल कुमार पांडेय की गिरफ्तारी ढाक के तीन पात साबित हो रही थी इसी का फायदा उठाकर वह गायब था।
बताते हैं कि पुलिस का लगातार शिकंजा कसता देखकर कौशल कुमार पांडेय ने पीड़ित यशवंत दुबे से समझौता करने और धोखाधड़ी से प्राप्त कई लाख रुपए को वापस करने में ही भलाई समझा। इसके बाद कौशल ने यशवंत दुबे की एक रिश्तेदार पर अपना दबाव समझौते के लिए बनाना शुरू किया बताते हैं कि यही दबाव यशवंत दुबे के लिए आंखों में रोशनी के लिए काजल लगाने जैसा प्रतीत हुआ और उन्होंने फिल्मी स्टाइल में तुरंत अपने रिश्तेदार से समझौते की बात शुरू कर दिया यशवंत दुबे यह जानते थे कि अगर समझौते की बात होगी तो नटवरलाल अपनी मांद से बाहर आकर हमसे मिलेगा तभी यह सुनहरा मौका गिरफ्तारी के लिए मिलेगा। हुआ भी यही सोमवार का दिन मिलने के लिए मुकर्रर हुआ। इधर यशवंत दुबे ने पुलिस पर भरोसा कम किया और एसओजी पर भरोसा ज्यादा करते हुए उन्होंने एसओजी प्रभारी विनीत राय को इसकी सूचना मड़ियाहू में रानीपुर तिराहे पर होने की दिया गया, एसओजी प्रभारी ने तुरंत सोमवार की सुबह ही मड़ियाहू में अपना जाल बिछा दिया। लेकिन चालाक कौशल कुमार पांडेय को सूचना मिली कि वह समझौता नगर मडियाहू में ना करें इसके बाद पांडेय मड़ियाहू में नहीं रुका और समझौते के तौर पर आगे चलने की बात कही। इसके बाद 11:00 बजे अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से शीतलगंज मोड़ के पास पहुंचकर एक दुकान पर रुकना चाहा तभी एसओजी पुलिस ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे नेवढ़िया थाने ले जाकर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। मंगलवार की सुबह 10 बजे उसे न्यायालय में लिखा पढ़ी के बाद दाखिल करने की कार्रवाई चल रही है।
नटवरलाल कौशल पाण्डेय पुत्र अकबाली पाण्डेय निवासी ग्राम कनावा थाना नेवढिया जनपद जौनपुर के खिलाफ विभिन्न स्थान में एक दर्जन गंभीर अपराधों में अभियोग पंजीकृत हैं।
1.मु0अ0सं0-05/24 व मु0अ0सं0-15/24 व मु0अ0सं0-16/24 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0-05/24 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-15/24 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
3.मु0अ0सं0-16/24 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
4.मु0अ0सं0-53/24 धारा-419/420/467/468/471/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
5.मु0अ0सं0-16/24 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना नेवढिया जौनपुर।
6.मु0अ0सं0-16/24 धारा-419/420/467/468/471/506 भादवि थाना बरसठी जौनपुर।
7.मु0अ0सं0-17/24 धारा-419/420/467/468/471/506 भादवि थाना बरसठी जौनपुर।
8.मु0अ0सं0-45/24 धारा-419/420/467/468/471 भादवि थाना मडियाहूँ जौनपुर।
9.मु0अ0सं0-135/23 धारा-14 प्रेस और पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1867 थाना मडियाहूँ जौनपुर।
10.मु0अ0सं0-308/17 धारा-419/420/467/468/471/406/506 भादवि थाना मडियाहूँ जौनपुर।
11.मु0अ0सं0-1220/17 धारा-419/420/406/506/504 भादवि थाना मडियाहूँ जौनपुर।
सूत्र बताते हैं कि यह नटवरलाल धोखाधड़ी करने के बाद जो भी वापस अपने पैसे की मांग करता था तो उसके ऊपर दीवानी न्यायालय से मानिहान का दावा कर देता था जिसके कारण कोई भी व्यक्ति न्यायालय का चक्कर लगाने से बचता था। जिसके कारण कौशल कुमार पांडेय लाखों करोड़ों लेकर ऐश की जिंदगी काट रहा था। इसके मानहानि के दावा में कई अखबार के संपादक, आनलाइन पोर्टल के संपादक और धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति है जिसका आज भी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।