जौनपुर। जिले की रामपुर नगर पंचायत की उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की अपराह्न वधू वाटिका मैरिज हाल में आयोजित किया गया। समारोह के बतौर मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष जौनपुर इंद्रपाल सिंह इंदू रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष रामविलास पाल एवं महामंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथिगणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद वक्ताओं ने व्यापारियों के समस्याओं एवं उनके निस्तारण के लिए अवगत कराया गया।
वक्ताओं में त्रिलोचन बाजार से आए अध्यक्ष अनुराग सेठ ने कहा कि व्यापार मंडल तभी चल सकता है जब व्यापारी एक साथ और एक बात पर रहेंगे एक व्यापारी के लिए कोई दिक्कत करता है तो सभी व्यापारी मिलकर उसका सामना करें जिससे गलतबयानी करने वाला बाजार से ही भाग जाए तभी व्यापार मंडल का सही उपयोग और उपभोग होगा उन्होंने व्यापारी भाइयों से एकजुट रहने का संदेश दिया। रामपुर के पूर्व प्रधान एवं व्यापारी छेदीलाल जायसवाल ने कहा कि हम व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं जहां मेरी जरूरत पड़े मुझे अवगत कराएं मैं उनके साथ हमेशा खड़ा मिलूंगा।
उसके बाद मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष इंदू सिंह ने रामपुर नगर के नवनिर्वाचित व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष जायसवाल एवं उनकी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई और उन्होंने कहा कि मेरा आशीर्वाद रामपुर नगर वासियों एवं व्यापारियों के लिए हमेशा बना रहेगा जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक के व्यापारी रामपुर नगर वासियों के लिए हमेशा खड़े मिलेंगे।
उन्होंने रामपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यों के टीम को समारोह में व्यापारियों के सामने रखा जिसमें अध्यक्ष मनीष जायसवाल, तीन महामंत्री हर्गेन विश्वकर्मा, पिंटू जायसवाल, सोनू बरनवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र जायसवाल, सहकोषाध्क्ष अशोक बरनवाल, महासचिव ज्ञानेंद्र जायसवाल, उपाध्यक्ष रफीक मंसूरी, अशोक दुबे, विजय जायसवाल, घनश्याम मोदनवाल, विकाश जायसवाल, विनय यादव विनय ब्रदर), भोरिक सोनकर, शिवशंकर गुप्ता, रमेश चौरसिया आदि सर्वसम्मत से निर्वाचित हुए बताएं गए।
समारोह के दौरान मुख्य रुप जिला महामंत्री आरिफ हबीब, जिला नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू, मड़ियाहू नगर अध्यक्ष राशिद हासमी, मड़ियाहू तहसील अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह, मिंटू जायसवाल, सतीश जायसवाल, शीतला जायसवाल, डब्बे जायसवाल, पियुष बरनवाल, राजेश भारती, पंचम मिश्रा, रवि तिवारी प्रभात तिवारी चंद्रकांत गुप्ता, डा अवधेश सिंह, मुरारी जायसवाल, मकबूल आलम, महबूब समेत काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। कुशल संचालन शिवशंकर गुप्ता जी ने किया।