जौनपुर। जिले के रामपुर थाना के सपही गांव में एक बालिका को बचाने में बाइक सवार युवक नियंत्रित होकर नीम के पेड़ में टकरा जाने से युवक की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उठाकर ग्रामीणों ने स्थानीय चिकित्सालय पर लेकर जहां से उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उसे भदोही के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गोरापट्टी गांव निवासी सोहित पुत्र प्रेमचंद चौहान उम्र 18 वर्ष एवं अजय चौहान पुत्र छोटेलाल एक ही बाइक पर सवार होकर रामपुर बाजार से घर की तरफ जा रहे थे। सपही गांव के पास पहुंचे थे कि एक बच्ची सड़क के किनारे आ गई जिसे बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सड़क की पटरी छोड़ते हुए एक नीम के पेड़ में टकरा गई। नीम के पेड़ से टकराने से स्प्लेंडर बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर हालत में नीम के पेड़ के नीचे गिर पड़े। दुर्घटना की सूचना पर आसपास के लोगों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
किसी ने सूचना रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय को दिया इसके बाद थानाध्यक्ष ने तत्काल अपनी सिपाहियों को साथ में लेकर मौके पर पहुंचे। तब तक 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी थी थानाध्यक्ष ने एक गंभीर घायल सोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, दूसरे को परिजन उठाकर एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन बताया जाता है कि परिजन उसे भदोही जनपद के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है उसका इलाज परिजन भदोही ले जाकर करा रहे हैं।