नवनीत सिंह रिपोर्टर
जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव में हाई टेंशन खंभे पर चढ़कर बिजली सही कर रहा संविदा कर्मी को बिजली चालू हो जाने के बाद खंभे के ऊपर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की समाचार जैसे ही परिजनों को मिला परिजनों में कोहराम मच गया। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंचे हैं जिससे संविदा कर्मियों में रोष व्याप्त है।
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी एवं मड़ियाहू विद्युत उपकेंद्र का संविदा कर्मी संदीप राजभर पुत्र पुनवासी राजभर उम्र 26 वर्ष मंगलवार को होरैया गांव में 11000 के हाई टेंशन लाइन कहीं से फॉल्ट कर दिया था जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को सूचना दी गई। बताते हैं कि अधिकारियों के आदेश पर संदीप राजभर मड़ियाहू विद्युत उपकेंद्र से शटडाउन लेते हुए होरैया गांव पहुंचकर हाईटेंशन खंभे पर चढ़कर विद्युत फाल्ट को ठीक करने लगा करीब 3:00 बजे अभी संविदा कर्मी खंभे पर चढ़कर विद्युत सही कर ही रहा था कि विद्युत को बहाल कर दिया गया। बिजली आते ही संविदा कर्मचारी खंबे के ऊपर ही धूधू कर जलने लगा और चंद सेकंड में ही वह नीचे गिरा, 15 से 20 सेकेंड तक जमीन पर छटपटा रहा और उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि जब वह जल रहा था तो किसी की भी हिम्मत करीब जाने की नहीं हुई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी गई आनन फानन में बिजली काटी गई लेकिन तब तक संविदाकर्मी मौत के गाल में समा चुका था। सूचना के बावजूद भी मौके पर कोई विद्युत विभाग का अधिकारी नहीं पहुंचा। जब संविदा कर्मी के मौत की समाचार परिजनों को हुई तो वह शव को घर ले आए जहां पर समाचार लिखे जाने तक कोहराम मचा हुआ। इस संबंध में हमारे रिपोर्टर ने जब एसडीओ सौरव तिवारी से बात किया तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए बताया कि हवाई करंट से संविदा कर्मी की मौत हुई है।