जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहित युवती के साथ गांव के ही युवक द्वारा मुंह काला करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से युवक को जेल भेज दिया गया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहित युवती के घर गांव का युवक 4 दिन पूर्व अकेला पाकर घर में घुस गया और युवती के साथ अपना मुंह काला किया। इसके बाद दूसरे दिन पीड़ित ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 64/352/351(2) में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने युवती को ले जाकर न्यायालय में बयान कराया। मुकदमा तर्ज होने के बाद सक्रिय पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दिया था। शुक्रवार की सुबह रामपुर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में मामूर रहे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरार आरोपी युवक सुबह 8 बजे कहीं जाने की फिराक में है थोड़ी देर में ही रामपुर बाजार के बरसठी तिराहे पर बस पकड़ने के लिए आ रहा है। इसके बाद थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बरसठी तिराहे पर पहुंचकर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू किया, थोड़ी देर बाद ही तिराहे के पास ही एक ही युवक संदिग्ध हालत में दिखाई पड़ा। जब तक पुलिस उसके पास पहुंचती वह भागने लगा जिस पर हल्का बल प्रयोग कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जब उसकी पहचान कराई गई तो युवक ने अपना नाम सेवालाल उर्फ गुड्डू सरोज पुत्र शिवलोचन उर्फ मटरू सरोज निवासी आशापुर बताया। पुलिस ने उसके गिरफ्तारी का कारण बताते हुए थाने ले गई और आवश्यक लिखा पड़ी करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से माननीय न्यायालय ने उसे जेल की हवा खिला दिया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा सब इंस्पेक्टर राज कुमार भारद्वाज, हेड कांस्टेबल श्याम सुन्दर यादव, कांस्टेबल तानसेन मौजूद रहे।