जौनपुर। जिले की मडियाहू तहसील में नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र क्षेत्र के विधायक ने अपने हाथों दिया। तहसील सभागार में आयोजित सादे समारोह में 41 लेखपालों ने नियुक्ति पाकर विधायक के सामने चहक उठे। लेखपालों ने कहा कि शासनादेश के अनुसार हर कार्य करूंगा।
बुधवार की सुबह 11 बजे मड़ियाहू तहसील के सभागार में नवनियुक्त लेखपालों की नियुक्ति पत्र देने के लिए एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के नेतृत्वकर्ता उपजिलाधिकारी मडियाहू कुणाल गौरव रहे।
मड़ियाहू विधानसभा के अपना दल एस के विधायक डॉ. आरके पटेल ने अपने हाथ से 50 लेखपालों में से 41 लेखपालों को नियुक्ति पत्र दिया नियुक्ति प्रकार लेखपाल खुश दिखें। बाकी नवनीत लेखपालों की अनुपस्थिति की चलते उनकी नियुक्ति पत्र तहसील कार्यालय में रख दिया गया है जिन्हें बाद में दिया जाएगा।
समारोह की शुरुआत उप जिलाधिकारी मडियाहूं कुणाल गौरव ने करते हुए नवनियुक्त लेखपालों से कहा की मड़ियाहू तहसील सभागार में सभी का स्वागत है आज यह दिन लेखपालों के लिए यादगार दिन है। कहा यह तहसील में 683 गांव 10 लाख जनसंख्या से भरा हुआ है। लेखपाल तहसील की एक ऐसी कड़ी है जो किसी भी समय और किसी भी घड़ी में उनकी जरूरत अधिकारी से लेकर काश्तकार तक पड़ती है। उनकी छुट्टी की बात करें तो कभी नहीं होती इसलिए अपनी जिम्मेदारियां को देखते हुए क्षेत्र में काश्तकारों के बीच सही कार्य करें।
उन्होंने कहा कि प्राय: देखा जाता है कि काश्तकारों के बीच झगड़े का कारण लेखपाल ही होता है लेकिन आप लोगों से ऐसी उम्मीद नहीं होना चाहिए।
विधायक डॉ आर पटेल ने कहा कि नियुक्ति पत्र लेने के बाद जो भी इस सभागार में लेखपाल बैठे हुए हैं उनसे हम उम्मीद करूंगा किसी भी गरीब का अहित न हो जब गरीब किसानों का अहित नहीं होगा तो हर लेखपालों का ऊंचाई और कद अपने आप बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम कुणाल गौरव ने लेखपालों की कमियों और उनके कठिनाइयों के विषय में अच्छी तरह अवगत करा दिया है अब इसमें कुछ रहा नहीं है बस मेरा इतना ही कहना है की विधायक होने के नाते कभी भी सही काम में अवरोध उत्पन्न नहीं होने दूंगा।
इस मौके पर बार अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य संदीप कुमार सिंह एवं प्रमोद कुमार यादव की नियुक्ति पत्र बंटवाने में सहभागिता किया।