Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहू तहसील बार कार्यालय से कंप्यूटर सेट का मॉनिटर, की-बोर्ड माउस, डीटीएच हुआ गायब।

जौनपुर। मड़ियाहू तहसील बार कार्यालय से कंप्यूटर सेट का मॉनिटर, की-बोर्ड माउस, डीटीएच हुआ गायब।

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील कार्यालय से कंप्यूटर सेट का मॉनिटर की बोर्ड एवं माउस और एलईडी टीवी का प्रसारण करने वाला डीटीएच गायब हो जाने की जानकारी अधिवक्ता संघ को दिए शिकायती पत्र में यह जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए अधिवक्ताओं को मालूम हुआ तो अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया है।
पूर्व महामंत्री गुलाब दुबे द्वारा दिए गए शिकायत पत्र से जानकारी मिली है कि अधिवक्ता बार कार्यालय कक्ष में रखा लाइब्रेरियन का कंप्यूटर सेट में से मॉनिटर की बोर्ड माउस एवं एलइडी टीवी का प्रसारण करने वाला डीटीएच गायब हो गया है। जब मुख्य कार्यालय से जानकारी किया गया तो यह सभी सामान पिछले कार्यकाल में रहे बार अध्यक्ष कंसराज यादव के नेतृत्व में गायब हुआ है। गायब होने के बाद अध्यक्ष कंसराज ने ना तो मुकदमा दर्ज कराया उल्टे चुप्पी साथ बैठ गए‌। 1 वर्ष बाद जब कानों कान कंप्यूटर सेट के गायब होने की जानकारी अधिवक्ताओं में धीरे-धीरे होने लगी तो लोग लामबंद होने लगे और आगामी बार एसोसिएशन के चुनाव का इंतजार करने लगे। बता दें कि इसी जुलाई माह में बार एसोसिएशन का चुनाव होना है जिसके बाद चोरी के कंप्यूटर सेट का मामला गर्मा गया है।
क्या बोले पूर्व अध्यक्ष कंसराज यादव
पूर्व अध्यक्ष कंसराज यादव ने कहा कि कंप्यूटर सेट गायब होने की बात निराधार बताया। कहा कि मेरे कार्यकाल में कोई भी कंप्यूटर सेट गायब नहीं हुआ है।
अगर पूर्व अध्यक्ष कंसराज यादव की बयान पर विश्वास किया जाए तो महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद पटेल द्वारा कार्यभार ग्रहण करते समय इन गायब हुए कंप्यूटर सेट को क्यों रिसीविंग नहीं कराया गया, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
 पूर्व महामंत्री देवेंद्र तिवारी के कार्यकाल में गायब हुए सामानों की जानकारी जब चाही गई तो बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!